Gold Silver Rate: सोने और चाँदी के भाव मे आई गिरावट, खरीदने का है सबसे अच्छा मौका !

Gold Silver Rate Today: इन दिनों सोने और चाँदी के भाव मे उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है जिस कारण सोने और चाँदी के भाव मे गिरावट देखने को मिली है, इन्हे खरीदने का हो सकता है सही समय, जाने लेटेस्ट अपडेट। 

सोना और चाँदी जिसे हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन वह सही समय का इंतज़ार करते है, ताकि जब भी इनके भाव कम हो तो तुरंत इन्हे खरीद सके। देश मे लगभग सभी लोग इनके भाव गिरने का ही इंतज़ार करते है, वैसे तो हर साल सोने चाँदी के भाव मे उतार-चढ़ाव आते है। लेकिन अब इन दिनों सोना व चाँदी के भाव मे गिरावट देखि जा रही है, ग्राहको के लिए इन्हे खरीदने का सही समय भी बताया जा रहा है। 

26 दिसंबर को हुई थी 1000 रुपए की गिरावट 

26 दिसंबर की बात करें तो प्रति किलो चांदी के भाव में 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को शाम तक चांदी 1,00,000 रुपए किलो के हिसाब से बेची गई थी। एक किलो पर चांदी के 1000 रुपए के रेट कम होने के बाद 26 दिसंबर को चांदी प्रति किलो 99,000 रुपए Silver latest Price के भाव से ट्रेड कर रही थी। 

दिल्ली मे सोने-चाँदी का भाव 

24 कैरेट सोना: 77,270 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 70,840 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो

मुंबई मे सोने-चाँदी का भाव 

24 कैरेट सोना भाव : 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना भाव : 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी भाव : 91,400 रुपये प्रति किलो

कोलकाता मे सोने-चाँदी का भाव 

24 कैरेट सोना: 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो

चेन्नई मे सोने-चाँदी का भाव 

24 कैरेट सोना: 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी: 98,900 रुपये प्रति किलो।

जयपुर मे सोने चाँदी का भाव 

24 कैरेट सोना: 77,270 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 70,840 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो

सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान 

आप जब भी सोना खरीदे तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे:- 

  1. सबसे पहले सोने की क्वालिटी का ध्यान रखें 
  2. सोना हमेशा होलमार्क देखकर ही खरीदे 
  3. होलमार्क ही सोने की सरकारी गारंटी होती है, इससे सोने की शुद्धता की जांच भी हो जाती है। 
  4. भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
  5. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते है, इसलिए आपको समझ कर ही सोना खरीदना चाहिए।

Leave a Comment